जैसा की दोस्तों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी व निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले को जीते। आज का मुकाबला जो टीम जीतती है वहीं टीम इस सीरीज को ले जाएगी।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन सस्ती पारी खेलकर आउट हो जाते हैं।
शुभ्मन गिल की तूफानी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इस लेख को लिखने तक इन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की बेमिसाल पारी खेले हैं। इस पारी में उन्होंने 11 चौके तथा 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। वही इस दौरान इनके स्ट्राइक रेट 196 से भी अधिक रही।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) February 1, 2023
राहुल ने भी खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी शुरुआत से ही कुछ अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। आपको बता दें इस मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की बेमिसाल पारी खेले हैं। वही इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 200 की है। इस पारी में उन्होंने 4 चौके तथा 3 गगनचुंबी और अविश्वसनीय छक्के जड़े।