इंग्लैंड बना चैंपियन मगर फर्क नहीं पड़ा, पाक खूब उछला मगर बेटा बेटा ही रहेगा, अभी भी बादशाह है टीम इंडिया

ind vs eng

पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम सुपर 12 स्टेज में है उलटफेर के कारण आज T20 का फाइनल खेल रही है. जहां पाकिस्तान ने लुढ़कते लुढ़कते फाइनल तक अपना सफर किया तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में शामिल हुआ. इस टूर्नामेंट से भले ही टीम इंडिया बाहर हो चुकी हो, लेकिन आईसीसी रैंकिंग भारत का जलवा अभी भी पूरे पृथ्वी पर बरकरार है. आइए जानते हैं कैसे हैं और क्यों………

आईसीसी की टोटल रैंकिंग

आईसीसी के प्रिडिक्टर के मुताबिक कोई भी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीतने पर भारतीय टीम आईसीसी की रैंकिंग में है हमेशा टॉप पर ही रहेगी, आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग के अंदर भारतीय टीम 268 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं भारतीय टीम के अलावा दूसरे पर फाइनल के पहले इंग्लैंड जिसका अंक 264 था फिर उसके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान जिसका 258 अंक था.

फाइनल मुकाबला हासिल करने के बाद इंग्लैंड को 1 अंक का बहुत ज्यादा फायदा हुआ. इस विशाल विजय के साथ इंग्लैंड के 265 अंक हो गए और तो वहीं भारत के 268 अंक हैं ऐसे हालात में भारत टीम अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम बन के बरकरार है.

12 साल बाद मिली इंग्लैंड को जीत का स्वाद

इसी तरह इंग्लैंड की टीम आज से 12 साल पहले भी विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था यानी कि 2010 के आईसीसी T20 के अंदर जिसके दौरान टीम के पास केविन पीटरसन स्टुअर्ट ब्रॉड,एडमिशन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम में शामिल थे और आज 12 साल बाद फिर से खिताब जीतने में सफल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top