पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की सीरीज में खेले जा रहे हैं बेहतरीन पारियां। इस सीरीज के पहले टेस्ट में मैक्सिमम खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है 3 दिन के खेल में अब तक कुल 7 शतक हो चुके हैं। जिसमें से चार शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले दिन में ही बना दिया।इसके बाद जवाब में पाकिस्तान के भी बल्लेबाजों ने तीन शतक जड़ दिए ।
इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को पहले टेस्ट के दिन अपनी टेस्ट मैच के करियर का आठवां शतक लगा दिया। इस शतक को बाबर आजम ने काफी लंबे समय में लगाया जो कि 43 टेस्ट के बाद और 76 पारी खेलने के बाद आया है। बाबा आजम ने इस मैच में 126 गेंद में अपना शतक पूरा किया जिनमें से 13 चौके और एक छक्का लगाया । शतक के बाद बाबर आजम बिल जैक्स के गेंद पर आउट हो गए ।
बाबर ने रावलपिंडी टेस्ट में इस शतक के बाद 3 रन के आंकड़े को पार किया और साल 2020 के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर आजम ने पूरे 12 शतक लगाया , और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ा जिन्होंने कुल 11 शतक लगाया था। टेस्ट की सूची में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे स्थान पर जॉनी बैरस्टो है । जॉनी बैरस्टो ने कुल 8 शतक लगाया है । इसके बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ,मार्नस लाबूसेन और बांग्लादेश के लिटन दास शामिल है । इन तीनों खिलाड़ियों ने 7 _7 शतक लगाए हैं।
सबसे अधिक शतक लगाने की सूची में भारत के खिलाड़ी विराट कोहली का नाम आसपास भी नहीं है । साल 2019 के बाद विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक केवल 1 शतक लगाए हैं । यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के T20 मैच में लगाया था ।