ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है . दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप T20 इतिहास में इससे पहले भी एक एक बार ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है . साल 2010 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तो वही दूसरी ओर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
इंलैंड कोच ने एक विशेष रणनीति पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए बनाया है
कल रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को पटखनी देने के बाद तो इंग्लैंड की टीम ने भारत जैसे टीम को पटखनी देने के बाद फाइनल में अपनी जगह बना लिया है. कल होने वाले खिताबी मुकाबले में बात करें इंग्लैंड के कोच ने फाइनल मैच से पहले ही विशेष रणनीति पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए बना रखा है
मार्क वुड और मलान दोनों के खेलने को लेकर सस्पेंस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच मैथयू माट ने कल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपनी ख़ास रणनीति का खुलासा करते हुए एक बातचीत के दौरान बताया कि “पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिए मार्क वुड और डेविड मलान की उपलब्धता के ‘विकल्प’ पर विचार किया जाएगा. इस बारे में विचार करेंगे. सेमीफाइनल के बाद हमारी टीम को काफी कम समय मिला है. हमें यात्रा करनी पड़ी और फिर एक प्रैक्टिस सेशन के बाद मैच के लिए मैदान में उतरना है. मार्क वुड और मलान दोनों हमारे लिए शानदार खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है.’
दूर दर्शन पर भी देखा जा सकेगा फाइनल मुकाबला
क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमो के बीच मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट पर और फ्री में यह मैच दूर दर्शन पर भी देखा जा सकेगा ।
इंग्लैंड स्क्वॉड फाइनल मैच के लिए : जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, तयमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, अलेक्स हेल्स
पाकिस्तान स्क्वॉड फाइनल मैच के लिए : बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन अफरीदी।