चेन्नई सुपर किंग के स्टार खिलाड़ी में से एक ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में स्पिनर शिवराज सिंह के छह गेंदों पर 46 रन की पारी खेली . जिसमें उन्होंने 7 छक्के भी मारे थे लेकिन आपको बता दें कि यह क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे महंगा नहीं है इससे पहले भी न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ली जर्मन ने क्रिकेट के एक ओवर में करीब 70 रन बनाए थे , ली जर्मन द्वारा ही क्रिकेट जगत में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा एक ओवर में मारा गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर में से एक है. आईये एक नजर डालते है इस ओवर की पूरी कहानी के बारे में
बर्ट वेंस ने अपनी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन यानी कि 77 रन लुटाए
न्यूजीलैंड की टीम से केवल 4 टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर पर बर्ट वेंस के नाम वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज है. बर्ट वेंस ने अपनी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन यानी कि 77 रन लुटाए थे. वर्ष 1990 में एक प्रथम श्रेणी मैच में खिलाडी ली जर्मनी ने अकेले एक विस्फोटक पारी 70 रन की पारी खेली थी, साथ में खेल रहे उनके साथी खिलाड़ी रोजर फोर्ड ने 5 रन बनाए बर्ट वेंस ने इस ओवर में कुल लगभग 22 गेंद फेंकी थी
कैंटरबरी टीम की8 विकेट केवल 108 रन पर ही गिर गए थे.
क्रिकेट जगत की यह ऐतिहासिक घटना क्राइस्ट चर्च के स्टेडियम में शेलट्रॉफी मैच के अंतिम दिन हुआ था. वैलेंटाइन के सीजन का आखरी गेम था अपनी पारी घोषित करने से पहले 59 ओवर में 291 रन का टारगेट दिया था . इसके जवाब में कैंटरबरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उनके 8 विकेट केवल 108 रन पर ही गिर गए थे. एक समय सभी को ऐसा लगा कि वेलिंग्टन मैच बड़े ही आसानी से जीत जाएगी लेकिन इसके बाद एक ओवर ने पुरे मैच का रुख पलट दिया
18 रन की जीत के पर 17 रन बना पाने के कारण मैच ड्रॉ हो गया
वेलिंग्टन कप्तान ने एक ऐसा योजना बनाई कि बल्लेबाज बर्ट वेंस को गेंदबाजी करवाई. कप्तान का मानना था कि बलीबज जर्मन ली और रोजर फोर्ड तेजी से रन बनाने में आउट हो जाएंगे पर कप्तान का यह दाव उल्टा पड़ गया था बर्ट वेंस ने खराब गेंदबाजी किया अपने के एक ओवर में 22 गेंद फेंक कर के 77 रन दे डाले . आखिरी ओवर में 18 रन की जीत के लिए जरुरत पड़ने पर केवल 17 रन बना पाने के कारण मैच ड्रॉ हो गया
बर्ट वेंस द्वारा फेंका ओवर इस तरह से रहा था:
क्रिकेट जगत में वेंस की गेंदों पर बने रन – 0444664614106666600401