IND VS ENG: भारतीय टीम तीसरे वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। मैच के आखिरी कगार पर इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली के गेंद पर ऋषभ पंत 5 गेंदों में 5 चौके लगाते हैं। टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर का पहला शतक लगाते हुए। भारत को इंग्लैंड से एक आसान जीत दर्ज की। ऋषभ पंत के दम पर भारत ने इंग्लैंड में 8 साल बाद सीरीज की जीत दर्ज कराई। एशिया के बाहर किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का यह तीसरा शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत पहले और दूसरे वनडे सीरीज में उतने अच्छे फॉर्म में नहीं देख रहे थे। लेकिन ऋषभ पंत ने तीसरे वनडे सीरीज में तबाही मचा दी। और भारत को इस सीरीज को जीताने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत शतक लगाने के बाद डेविड विली के गेंद पर 5 गेंदों पर 5 चौके लगाए। ऋषभ पंत के इस पारी को देखकर वहां के फैंस भी चौंक जाते हैं।
टीम इंडिया अपनी जीत की ओर अग्रसर थी। इंग्लैंड के हाथों में गेंद थी। इंग्लैंड के कप्तान जाॅस बटलर ने गेंद को डेविड विली के हाथ में सौंप दिया। भारतीय टीम के बल्लेबाज पंत स्ट्राइक पर थे। डेविड विली की गेंद पर ऋषभ पंत ने चौकों की बरसात कर दी। ऋषभ पंत ने 5 गेंदों पर 5 चौके लगाए, उस ओवर में ऋषभ पंत 21 रनों की पारी खेली। और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम के लोग आशा कर रहे थे कि ऋषभ पंत आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला देंगे लेकिन ऋषभ पंत आखिरी गेंद पर 1 रन लेते हैं। और अगले ओवर में चौके के साथ इस ट्रॉफी को जीत कर अपने नाम कर लेते हैं।
Total madness from Rishab pant 🔥🔥#INDvsEND #RishabhPant #HardikPandya #ViratKohli pic.twitter.com/8lPcvIIlIy
— Shadow (@shadow_1713) July 17, 2022
ऋषभ पंत ने तीसरे वनडे सीरीज 16 चौके और 2 आकाशीय छक्के की मदद से 125 रन बनाए। और मैन ऑफ द मैच के विजेता भी रहे हैं।
ऋषभ पंत के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। कमेंट में जरूर बताएं।