क्रिकेट में भी चल रही राजनीति, ताबड़तोड़ शतक मारने वाले खिलाडी को किया गया है बाहर

IND

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। और पहला T20 68 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की तो दीपक हुड्डा का नाम नहीं देखकर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने राहुल द्रविड़ को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि T20 फॉर्मेट में दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर से पहले बनती है ,क्योंकि वह एक ऑलराउंडर हैं। और टी-20 में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है।

T20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की है जरूरत:

बता दे, जब भारतीय टीम की पहले मैच के लिए घोषणा हुई। तो उसमें दीपक हुड्डा का नाम नहीं था। इस बात पर कृष्णमाचारी श्रीकांत और प्रज्ञान ओझा ने फैन कोड पर अपनी बात रखते हुए कहां, “दीपक हुड्डा कहा है? उन्होंने T20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। लेकिन उनको पहले मैच में ना देखकर मैं बहुत निराश हूं, दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए था। क्योंकि T20 क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका अहम होती है। और दीपक हुड्डा एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर है। तथा जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इसलिए दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए था।

प्रज्ञान ओझा ने किया भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बचाव!

प्रज्ञान ओझा ने फैन कोड पर बात करते हुए कहा, “राहुल द्रविड़ इस बात में विश्वास रखते हैं कि जो खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा किया है। उसे जरूर बैक करना चाहिए तथा उसके बाद किसी अन्य खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। राहुल द्रविड़ एक अनुभवी कोच है उन्हें पता है कि किस खिलाड़ी को कब और कैसे खेलाना है।”

क्या दूसरा T-20 सीरीज टीम इंडिया का नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top