महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आज अंत हो गया है। डब्ल्यू पि एल के सीजन का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया। दिल्ली कैपिटल टीम की तरफ से मेग लैनिंग और राधा यादव ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन बना पाई थी।
View this post on Instagram
नताली सीवर की धमाकेदार पारी ने मुंबई को बनाया चैंपियन
View this post on Instagram
दिल्ली के 132 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठी। आपको बता दें कि एमआई की सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और यस्तिका भाटिया ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई नताली सीवर और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की ओर पहुंचाया।
View this post on Instagram
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश सीखा पांडे के हाथों रन आउट हो गई। इसके बाद मुंबई को अपने दम पर आगे बढ़ाते हुए नताली सीवर ने लाजवाब पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 60 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। इसके अलावा अंत के समय में अमेलिया कैर ने 2 चौके भी लगाया।
View this post on Instagram
इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस टीम ने वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है। इस खिताबी जंग को मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.3 ओवर में ही केवल 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाकर वूमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया।