भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगा। सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैसे काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके अलावा इस सीरीज में भारत के कुछ खिलाड़ियों का करियर भी लगभग समाप्त होने पर है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
1 ) चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम में अगर कोई ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजों को कई ओवर तक थकाने में एक्सपर्ट हो वह चेतेश्वर पुजारा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का काफी खराब फॉर्म चल रहा है। इस बात से हम पता लगा सकते हैं आखिरी शतक उन्होंने साल 2019 में अपना आखिरी टेस्ट मैच शतक लगाया था। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलते हुए महज कुछ रन ही बना पाए थे। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में केवल 13 रन बनाया और दूसरी पारी में 66 रन बना पाए। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर रन नहीं बनाते हैं तो , आने वाले समय में भारतीय टीम इनको बाहर कर सकती है।
2 ) उमेश यादव
उमेश यादव का भी फॉर्म लंबे समय से खराब चल रहा है, जिनकी वजह से भारत के लिए एक भी बेहतरीन प्रदर्शन नही दिखा पाए है । इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है। लेकिन अब उमेश यादव को अगर अपनी टीम में जगह पक्की करनी है, तो दोनों टेस्ट मैचों में काफी दमदार गेंदबाजी करनी होगी। यदि उमेश विकेट नहीं चटका पाते हैं तो ,उनकी जगह जल्दी मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है ।