भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा बीच मैच में चोटिल हो जाते हैं। रोहित शर्मा ने अपने चोट को लेकर कहीं ये बात।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के, बीच समय में उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो जाते हैं। रोहित शर्मा की कमर की मांसपेशियों में खिंचाव आता है। जिसके फलस्वरूप उन्हें 11 रन पर पवेलियन का रास्ता देखना पड़ता है। इस घटना के बाद लोगों के मन में यही बात चल रही होगी कि क्या रोहित शर्मा आगे के टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं। रोहित शर्मा ने अपने चोट से जुड़े बातों को बताते हुए कहते हैं कि….
रोहित शर्मा ने चोट के सिलसिले में दिया अपडेट
रोहित शर्मा इस मैच में 5 गेंदों में 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो जाते हैं। इस मैच के जीत के बाद रोहित शर्मा ने चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी। मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा कहते हैं “कि मैं ठीक हूं अगले मैच को होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है। उम्मीद है कि मैं चौथा टी-20 सीरीज खेलूं।
इस खिलाड़ी की तारीफ किए: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने तीसरे टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के द्वारा खेली गई पारी को देखकर रोहित शर्मा उनकी तारीफ करते हैं।
रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। जिसके बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की बेमिसाल पारी खेली। इस कारनामे के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। श्रेयस अय्यर दो चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
सीरीज में भारत 2-1 से आगे
तीसरे सीरीज में रोहित शर्मा टॉस जीतकर, वेस्टइंडीज टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता देते हैं। वेस्टइंडीज टीम के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेलते हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 164 रन बनाते हैं। वहीं टीम इंडिया ने 1 ओवर पहले यानी 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है। किसी के साथ टीम इंडिया 2-1 से बढ़त है।
चौथे सीरीज में कौन विजेता रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।