आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर 2022 से आयोजित होगा। सभी टीमें अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रैक्टिस में लग चुकी है। भारत टीम के कुछ खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर विरोधी टीम के अंदर घबराहट नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के ये खिलाड़ी अगर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन देते हैं तो टीम की जीत पक्की नजर आएगी। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में……
तीन खिलाडी जीता सकते है वर्ल्ड कप
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। इस समय इन्होंने टी-20 फॉर्मेट में छक्के चौके की बारिश कर दी हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शतक भी जड़ा था। इस समय इनका परफॉर्मेंस बहुत ही लाजवाब साबित हो रहा है। सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जिस हिसाब से इस समय सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं उस हिसाब से अगर 20 विश्वकप में बल्लेबाजी करे, तो और टीम का जितना आसान हो जाएगा।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक ऑलराउंडर है। इनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी हर मैच में लाजवाब साबित होती है। हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। पहले बार में इन्होंने आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ इन्होंने टीम इंडिया में भी काफी बेहतर है वापसी की है। इनको आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 सीरीज में कप्तानी भी सौंपी गई थी। इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट के साथ-साथ 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। अगर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ऐसे ही रहे तो ट्रॉफी पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा।
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah)
जसप्रीत बुमराह अपने बल्लेबाजी को लेकर भारत के साथ-साथ कई देश और विदेशों में फेमस है। जसप्रीत बुमराह विस्फोटक गेंदबाजों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह अब तक 58 टी-20 मैचों में 69 विकेट अपने नाम कर लिए है। इनके यार्कर के आगे बढ़े से बड़े बल्लेबाज मुंह टेक लेते हैं। डेथ ओवर में विकेट के साथ-साथ रन बचाने में यह गेंदबाज माहिर है।