इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे अपना आखिरी वनडे मैच, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। उस मैच के बाद बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बेन स्टोक्स ने संन्यास की घोषणा भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज हार के बाद कही। बेन स्टोक्स मंगलवार को अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे। इंग्लैंड के बेस्ट ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए। वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। मंगलवार 19 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। 31 साल के बेन स्टोक्स ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 104 मैच खेले और 39.44 की औसत से 2919 रन बनाए। बेन स्टोक्स अपने घरेलू मैदान डरहम में आखिरी वनडे मैच खेलेंगे।
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
इनके करियर का सबसे यादगार पल 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था। जिन्होंने अपनी टीम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करके,पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल में 84 रनों की पारी खेलने के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। साथ ही साथ उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला।
बेन स्टोक्स ने ट्विटर हैंडल पर इस बात को साझा करते हुए कहा कि,”मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलूंगा। उसके बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा” बेन स्टोक्स अपना आखिरी वनडे मैच अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलेंगे।
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि,”मैं टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। क्योंकि मैं तीनों फॉर्मेट एक साथ नहीं खेल सकता। इसलिए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से इस बारे में बात की उसके बाद मैंने संन्यास लेने का फैसला किया।
शानदार वनडे करियर
बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में कुल 104 मैच खेले जिसमें 39.44 की औसत से 2919 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन हैं। बात अगर गेंदबाजी की करे तो बेन स्टोक्स ने 87 पारियों में 79.41 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा।