ENG VS SA :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नवनिर्वाचित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार 19 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ली। घोषणा की डरहम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 62 रनों से शिकस्त दी। डरहम बेन स्टोक्स का घरेलू मैदान है।
और उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे। और मात्र 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में गेंदबाजी भी की। लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने 5 ओवरों में 9 के औसत से 45 रन दिए। इंग्लैंड की टीम के हार के बाद बेन स्टोक्स रोते हुए मैदान से बाहर जाते हैं।
स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से 1 दिन पहले 18 जुलाई को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बेन स्टोक्स ने कहा था। कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे उनके करियर का आखिरी मैच होगा। फिलहाल स्टोक्स T-20 और टेस्ट खेलते रहेंगे। इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उनका टीम में चयन लगभग पक्का है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और पहले वनडे मैच में 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम दबाव में आ गई। और 271 ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लियम लिविंगस्टोन ने दो विकेट अपने नाम किए। तथा सैम करन मोईन अली को एक-एक सफलता मिली।