रोहित शर्मा से छीनी जाएगी कप्तानी, तीन खिलाडी हुए प्रबल दावेदार

fitness

पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी के ऊपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा कप्तान बनेंगे तो भारतीय टीम को ICC मैं विजई बनाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ आईसीसी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से भी खराब था।

फ्लॉप चल रहा है रोहित शर्मा की कप्तानी

T20 विश्व कप में भारतीय टीम इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच में हार कर बाहर हो गई थी। जिसके बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी लोगों ने निराशा जताई । इसके पहले एशिया कप में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम को नहीं जीता पाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम काफी बुरी तरीके से सीरीज को हारी थी । इसी कारण से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की बात हर जगह चल रही है। अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाता है तो वह कौन से खिलाड़ी होंगे अगले नए कप्तान आइए जानते हैं।

3) सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 के दिग्गज बल्लेबाज बन चुके हैं। इस साल सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए कुल 31 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है , जिनमें से 1164 रन बनाया है । इस दौरान 2 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है। 1 साल में सूर्यकुमार यादव ने 1000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। किसी भी टीम की कप्तानी उसी खिलाड़ी को देना चाहिए जो फॉर्म में हो , ऐसे में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।

2) हार्दिक पांड्या

रोहित शर्मा की जगह पर अगर कोई बेहतर कप्तानी कर सकता है तो वह एक ही खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या। इसका उत्तर आपको इस साल के आईपीएल में ही मिल गया है हार्दिक पांड्या ने अकेले दम पर ही गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही आईपीएल का खिताब जीताया है। केवल यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भी कप्तानी किया था और भारतीय टीम को जीत भी दिलाई थी। इसी वजह से बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को T20 फॉर्मेट में कप्तान की जिम्मेदारी दे सकती है।

1) शुभमन गिल

शुभ्मन गिल भारतीय टीम के उभरते हुए नए सितारे हैं। रोहित शर्मा की उम्र अभी 35 साल है और वह अगले विश्वकप तक 37 साल के हो जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो लंबे समय तक भारत की कप्तानी को लीड कर सकें। शुभ्मन गिल की उम्र अभी 23 साल है उनका क्रिकेट करियर अभी बहुत लंबा है इसलिए बीसीसीआई इनको कप्तान बनाने के बारे में जरूर सोच सकती हैं। अगर यह कप्तान बनते हैं तो भारतीय टीम का भविष्य उज्जवल ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top