बांग्लादेश टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों का वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज को भारत में ही खेला जाएगा। भारत बनाम श्रीलंका के होने वाले सीरीज 3 जनवरी से शुरू होने वाली है। महत्वपूर्ण बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं रहेंगे।
इस खिलाड़ी को मिलेगा श्रीलंका दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी
एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को हारने के बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को केवल एक ही फॉर्मेट में कप्तानी देने की सोच ली है। भारतीय टीम पिछले 9 साल में एक भी बार आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। आखरी बार भारतीय टीम 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था, वह भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में।
इसके बाद भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी गई जिन्होंने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में तो पहुंचाया लेकिन नॉकआउट मैच में बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इसलिए बीसीसीआई ने फैसला लेकर भारतीय टीम के नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी देने की सोच रहे हैं। श्रीलंका सीरीज में पांड्या की कप्तानी से शुरुआत करेगा बीसीसीआई।
कप्तान के रूप में सबसे बेहतर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या है दावेदार हैं क्योंकि इन्होंने कप्तानी करते हुए आईपीएल में गुजरात टाइटंस को डेब्यू साल में ही जिताया था। और न्यूजीलैंड सीरीज मै भी पांड्या ने कप्तानी के जरिए सीरीज अपने नाम किया था।
बीसीसीआई ने कहीं ये बड़ी बात
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा की,,
यह मामला अपैक्स काउंसिल के एजेंट में भी नहीं था और इस मंच पर चर्चा नहीं की गई थी। केवल चयन समिति कप्तानी पर फैसला कर सकती है। हालांकि भारत की T20 फॉर्मेट में टीम को पूरी तरह से एक नया रूप दिया जा सकता है और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। पांड्या ने अपनी कप्तानी के जरिए कई मैच जिताया है जिसके कारण एक बेहतर कप्तानी के दावेदार है।