हालांकि क्रिकेट की दुनिया, एक ऐसी दुनिया है जहां राजनीति जारी रहती है। लेकिन इन्हीं राजनीति के चलते कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जाता है। इस लेख के जरिए जानेंगे कि ऐसे कौन-कौन खिलाड़ी है जिनका करियर बीसीसीआई की राजनीति के कारण बर्बाद हुआ।
जयंत यादव
जयंत यादव भारतीय टीम के घातक खिलाड़ियों में से एक हैं। आपको बता दें आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके। जयंत यादव ने सर्वप्रथम 2016 में भारत में डेब्यू किए थे। उस समय भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से जारी था। जयंत यादव ने अपने क्रिकेट के करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 45.60 की औसत से 228 रन बनाकर 11 विकेट चटकाए हैं।
अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू साल 2018-19 में रेड-हाॅट फाॅर्म में थे। उनके प्रदर्शन से खूश होकर बीसीसीआई ने उनको रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा। फिर जब चोट के वजह शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो गए तो उनके जगह पर अंबाती रायुडू को नही बुलाकर विजय शंकर को बुलाया गया और उसके बाद लगातार टीम से अनदेखा किया गया। इस तरह से बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू के कैरियर को बर्बाद कर दिया।
अमित मिश्रा
अगर आपने आईपीएल देखा होगा तो अमित मिश्रा का नाम जरूर सुना होगा। अमित मिश्रा वन ऑफ द बेस्ट लेग स्पिनर है। कुछ फैंस अमित मिश्रा को शेन वार्न ने भी कहते हैं। अमित मिश्रा को जितना मौका मिला है, उसमे उन्होंने अपने आप को हर तरह से साबित कर था, लेकिन बीसीसीआई ने अश्विन के खिलाने के लिए अमित मिश्रा के कैरियर को बर्बाद कर दिया।