ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। इस बयान इन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी की तारीफ की है। वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते पूरे विश्व में चर्चित हो गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मैक्सवेल से पूछा जाता है कि, क्या आप बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव को खरीद सकते हैं। इस दौरान मैक्सवेल ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं ग्लेन मैक्सवेल ने क्या कहा।
सूर्या के तारीफों में बांधे पुल
इस बयान में आरसीबी के ऑलराउंडर मैक्सवेल ने, न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्य के पारी को दर्शाए है। उस दौरान सूर्यकुमार यादव 111 रनों की नाबाद पारी खेले थे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन्होंने अपने शतक को केवल 49 गेंदों में ही पूरा कर लिए थे। जिसे देखने के बाद मैक्सवेल ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पोडकास्ट पर बोलते हुए,
”मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा था। लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच (एरोन फ़िंच) को उसकी तस्वीर भेजी और कहा, ‘ये आदमी क्या कर रहा है? वो पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है! दूसरों का स्कोर देखो और फिर वो 50 में 111 स्कोर करता है। मैंने अगले दिन पारी का रिप्ले देखा और ये शर्मनाक है कि वो हर किसी से बहुत बेहतर है। ये देखना लगभग कठिन है। वो हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है।”
बिग बैश लीग में हम सूर्या को नहीं खरीद सकते है
आगे आपको बता दें, आईपीएल खेलने के लिए खिलाड़ियों को खूब शोहरत मिलते हैं। हालांकि बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय किसी भी घरलू टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। उसके बावजूद भी मैक्सवेल से पूछा गया कि क्या आप बिग बैश लीग लीग में सूर्याकुमार को खरीद सकते हैं। जिस पर ग्लैन मैक्सवेल ने हंसते हुए कहा,
”हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे, भले ही हमारे पास कितना भी पैसा हो। हमें सभी को बाहर करना होगा, पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो सहमत होंगे।”