BAN VS SA: बांग्लादेशी विकेटकीपर हसन को उनकी चतुराई पड़ी भारी, अंपायर ने लगाया बीच मैच जुर्माना: VIDEO

ban vs sa

T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के अंदर एक बहुत ही रोमांचक चीज देखने को मिली। जिस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी को उसके चतुराई के कारण मिला जुर्माना। दरअसल, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के होने वाले इस मैच के अंदर क्विंटन डिकॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी के मदद से 205 रन का बहुत ही विशाल स्कोर खड़ा किया। उसी दौरान बांग्लादेश के एक विकेटकीपर के हाथों एक बहुत बड़ी गलती हुई, जिसके कारण बीच मैच के अंदर अंपायर ने उस विकेटकीपर को फटकार लगाई।

बांग्लादेश का 5 रन का नुकसान

T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला के अंदर दरअसल साउथ अफ्रीका का 205 रन का स्कोर के अंदर 5 रन कम नहीं होता अगर बांग्लादेश के विकेटकीपर हसन मैच के दौरान अपनी होशियारी का उपयोग ना करते और एक बड़ी गलती होने से रोक देते। उनकी होशियारी ना केवल उनके ऊपर भारी पड़ेगी बल्कि उनकी टीम को भी वह भार सहना पड़ा।

डूबा ले गई होशियारी

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में जब साउथ अफ्रीका अपनी पारी का 11 ओवर खेल रही थी उस दौरान बांग्लादेश के कप्तान खिलाड़ी हसन को रोसो और डिकॉक ने आड़े हाथ लिया, इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौकों की मदद से 21 रन का स्कोर बनाया।

पारी के दौरान गेंदबाज हसन ने आखिरी गेंद नो बॉल फेंकी तो उसके बाद फ्रीहिट के रूप में नूर हसन विकेट के काफी पास खड़े थे, लेकिन गेंदबाजी के दौरान अनुभव विकेट से थोड़े पीछे हो गए जिसके कारण अंपायर ने उनके टीम के ऊपर 5 रन का जुर्माना लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top