” बाबर और काहे का किंग” जब अंग्रेजी टीम के आगे Babar Azam ने टेके घुटने, फैंस ने किया ट्रोल

babar

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर को मुल्तान में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बना पाई। जवाब में पाकिस्तान ने भी अपनी पहली पारी में 202 रन पर ऑल आउट हो गई।

इसके बाद तीसरे दिन के पहले सेशन में ही इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में केवल 275 रन पर ऑल आउट हुई। जिसके चलते इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 355 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम को जल्द ही पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा। जिसके कारण उनके फैंस ने सरेआम बेज्जती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के फैंस ने बाबर आजम को बोला काहे का किंग

दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मात्र 10 गेंदें खेलकर केवल 1 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज औली रॉबिंसन ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। आली रॉबिंसन ने बाबर आजम को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली थी , जिसको बाबर आजम ने गेंद को छोड़ना ही सही समझा। लेकिन नतीजा यह हुआ कि गेंद अंदर की ओर स्विंग हो गई और डायरेक्ट जाकर ऑफ स्टंप पर लगी ।

 

https://twitter.com/WintxrfellViz/status/1601891666839080960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601891666839080960%7Ctwgr%5Eefda553c148af78a8965bd7ad0561e0a51fc262b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fbabar-azam-video-kahe-ka-king%2F

 

जैसा कि हम सभी जानते है भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से भी बुलाया जाता है । वही इस समय में बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करी जाती है । जिसके वजह से बाबर को किंग बाबर भी कहा जाता है। लेकिन दूसरी पारी में बाबर आजम के आउट हो जाने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके फैंस ने बाबर आजम को बोला काहे का किंग और जिम्बाबर कहते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।

मैच का हाल ऐसा चल रहा है!

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान 343 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। और दूसरे मैच में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक बार फिर 355 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में भी पाकिस्तान को काफी दिक्कतें हो रही है।

Babar Azam

पाकिस्तान के पास रन चेज करने के लिए पूरे 3 दिन का समय है। अगर धीरे-धीरे भी रन बनाते हैं तो बिना किसी परेशानी से यह मैच जीत सकते हैं। तीसरा दिन खत्म होने के बाद पाकिस्तान 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन का स्कोर खड़ा किया है। इस समय बल्लेबाजी साउद शकील 54 रन और फहीम अशरफ 3 रन पर नाबाद पारी खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top