एशिया कप 2022 : इस बार एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से शुरू होगा, जो यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा वही आखिरी मैच 11 सितंबर को। कुछ टीमों द्वारा अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। लेकिन अभी कुछ टीमों का ऐलान होना बाकी है।
भारतीय टीम के स्क्वाड को देखने के लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, कि किन-किन खिलाड़ियों को एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन वह इंतजार हुआ खत्म भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड की सारणी को जारी कर दिया है। बहुत साल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला होगा। भारतीय फैंस यही चाहती है कि पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया कमजोर ना पड़े।
सूत्रों के मुताबिक यह पता लगाया है कि 8 अगस्त को भारतीय टीम अपने स्क्वाड की लिस्ट को जारी करेगा। इस लिस्ट को देखने के लिए दर्शक और खिलाड़ी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम के खूंखार बल्लेबाज केएल राहुल अब हैमस्ट्रिंग चोट से ठीक हो चुके हैं। और भारतीय टीम में वापसी करेंगे। भारतीय टीम की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा के द्वारा की जा सकती हैं। विराट कोहली भी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बात की जाए तो पहले नंबर पर श्रेयस अय्यर आते हैं। लेकिन कुछ समय से श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में इनके जगह पर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। हालांकि कुछ दिनों पहले दिनेश कार्तिक अपने बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किए थे। ऐसे में इन्हें मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों के बाद सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा।
एक नजर गेंदबाजी पर
गेंदबाजी की बात की जाए तो सबसे पहले जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। ये दोनों गेंदबाज टीम इंडिया में शत-प्रतिशत खेलेंगे। भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी हमेशा लाजवाब रहती है। टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के कारण अभी बाहर है। दीपक चाहर भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। स्पिनर की बात की जाए तो रविचंद्र अश्विन और यूज़वेंद्र चहल का नाम आता है।
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, रविचंद्र अश्विन, यूज़वेंद्र चहल को एशिया कप 2022 में शामिल किया जाएगा।
Also read Viral news : शोएब मलिक को लगा बड़ा झटका, तो भड़के फैंस बोले पाकिस्तानी मा…….
आपको क्या लगता है यह टीम इंडिया की स्क्वाड सही है। और किन-किन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिलनी चाहिए। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।