भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कई महीनों से अपने स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या से से लगातार संघर्ष कर रही है। खिलाड़ियों की चोट के कारण और उनकी टीम मे अनुपस्थिति ने टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर कर दिया है । एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अपनी शानदार शुरुआत के बावजूद सुपर 4 के स्टेज में आकर दम तोड़ दिया । पिछले सात बार की एशिया कप विजेता की टीम इस बार फाइनल भी नहीं खेल पाई। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने एशिया कप टीम में जगह नहीं बना पाई। लेकिन भविष्य में T20 वर्ल्ड कप के मैचो में यह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी ( तेज गेंदबाज )
साल 2014 में T20 क्रिकेट में अपना पदार्पण करने वाले मोहम्मद सभी अब तक केवल 17 मैच खेले हैं । भारतीय टेस्ट मैच में और वनडे टीम में उनकी जगह पक्की होती है लेकिन टी-20 में यह जगह जगह नहीं बना पाते । इस साल हुए आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने अपने नाम 20 विकेट लिए थे। गुजरात टीम के चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया था । दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को T20 वर्ल्ड कप टीम के तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है ।
इशान किशन ( विकेट कीपर )
विकेटकीपर ईशान किशन को पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी मौका दिया है । लेकिन यह खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में नाकामयाब साबित हुआ है । इस साल इशान किशन ने 14 T20 मैच में 430 रन बनाए हैं । इसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल है। ईशान किशन को भी वर्ल्ड कप T20 के लिए विकेट कीपिंग और सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका एक बार फिर दिया जा सकता है
वाशिंगटन सुंदर ( आल राउंडर )
ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर अपनी चोट के कारण काफी बाद टीम में काफी बार अंदर बाहर हो चुके हैं । साल 2017 से डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने अब तक कुल 25 विकेट झटके है। इस आल रउंडर खिलाडी ने अपना आखरी अंतिम टी20 मैच इस साल के मार्च महीने में खेला था। वाशिंगटन सुंदर एक ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं । अब जबकि रविंद्र जडेजा को के कारण वर्ल्ड कप T20 से बाहर हो गये है तो वाशिंगटन सुंदर उनके विकल्प के रूप में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते है