कल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। इस मुकाबले में फैंस के सांस अटक ही जा रही थी। इस मैच में पाकिस्तान पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं। जिसके बाद श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। बदले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर्स में सभी विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच और ट्रॉफी दोनों हार गई।
टॉस हारने के बाद भी जीत
दुबई इंटरनेशनल मैदान पर श्रीलंका टॉस हारने के बाद भी विजय प्राप्त करती हैं। 20 ओवरों में छह विकेट खोते हुए 170 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान के सामने रखते हैं। जिसमें भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 45 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें खिलाड़ी ने 157 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें छ चौके और तीन छक्के शमिल थे। इसके अलावा पथुम निसांका ने 8 रन बनाए, विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। धनंजय डिसिल्वा ने 28 रन, दानुष्का गुणतिलाका ने एक रन, कप्तान दासुन शनाका ने दो रन, वानिंदु हसरंगा ने 36 रन और चामिका करुणारत्ने ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली है। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान के सामने 170 रनों के लक्ष्य को रखा।
वानिंदु हसरंगा ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान की बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। इन्होंने पावर प्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान बाबर आज़म 6 गेंद में 5 रन और फखर जमान पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। जिसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 32 रन की पारी खेली और मोहम्मद नवाज 6 रन पर आउट हो गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय तक टिके रहे। लेकिन फिर अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए।
मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रन की पारी खेली। जिसमे चार चौके और एक छक्का शमिल है। इसके बाद आसिफ अली ( 0 ), खुशदिल शाह ( 2 रन), शादाब खान ( 8 रन), नसीम शाह ( 4 रन), हारिस रऊफ ( 13 रन) और मोहम्मद हसनैन ( नाबाद 8 रन) बनाए। अंतिम गेंद पर विकेट के बाद श्रीलंका में ऑल आउट करके मैच 23 रन से जीता। श्रीलंका के मुख्य गेंदबाज प्रमोद मदुशान ने 4 ओवर्स में महज 34 रन देकर चार विकेट लिए। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर्स में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।