Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा, जसप्रीत बुमराह सहित चार खिलाड़ी हुए बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप

Asia Cup 2022 के लिए बीसीसीआई बोर्ड ने टीम इंडिया की स्क्वाड को जारी कर दिया हैं। चोटिल के चलते जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम से बाहर। जिससे आज बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया हैं। चोटिल के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम के हिस्सा नहीं है। साथ ही ईशान किशन और संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ है। इन्हीं खिलाड़ियों के बीच एशिया कप में बड़े खिलाड़ियों का चयन हुआ है। विराट कोहली और केएल राहुल को टीम का हिस्सा बने। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है।

विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था। इन्होंने अपनी छुट्टी पेरिस में अपने परिवार के साथ मनाया। लेकिन इस कप में विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वही केएल राहुल इंजरी से बाहर आए हैं‌।

asia cup playing XI

गेंदबाजी पर नजर डालते हैं तो बोर्ड ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह को रखा है। ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या शत-प्रतिशत खेलते हुए नजर आएंगे। वापसी करने वाले रविचंद्र अश्विन भी इस कप में खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिनर्स को देखा जाए तो रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, और चहल सम्मिलित है। स्टैंड बाय मे दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल को रखा गया है।

भारत अपना पहला मुकाबला विरोधी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगा। इस मैच को लोगो द्वारा बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह मैच बहुत ही रोमांचक साबित होगा।

टीम इंडिया की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जाडेजा, दीपक चहर, बुमराह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

Asia Cup 2022 का शेड्यूल

27 अगस्त श्रीलंका vs अफगानिस्तान

28 अगस्त भारत vs पाकिस्तान

30 अगस्त बांग्लादेश vs अफगानिस्तान

31अगस्त भारत vs क्वालीफायर

1 सितम्बर श्रीलंका vs बांग्लादेश

2 सितम्बर पाकिस्तान vs क्वालीफायर

3 सितम्बर बी-1 vs बी2, शारजाह

4 सितम्बर ए-1 vs ए-2, दुबई

6 सितम्बर ए-1 vs बी-1, दुबई

7 सितम्बर ए-2 vs बी-2, दुबई

8 सितम्बर ए-1 vs बी-2, दुबई

9 सितम्बर बी-1 vs ए-2, दुबई

11 सितम्बर फाइनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top