एक समय था इंडिया का मुख्य गेंदबाज अकेले दम पर बनाया चैंपियन, अब नहीं हो रहा टीम में कदर, क्या आज मिलेगा टीम में मौका जानिए प्लेइंग XI

एशिया कप

इंडिया और पाकिस्तान का मैच काफी रोमांचक साबित होगा क्योंकि पिछले कुछ सालों के बाद यह दोनों टीमें आमने सामने देखने के लिए नजर आऐंगे। प्रैक्टिस के दौरान टीम के सभी खिलाड़ी आपस में मिलते हैं। यहां तक कि विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कंधे पर हाथ रख के वार्तालाप करते हुए नजर आते हैं। और दोनों टीमों के कोच भी आपस में मिलते हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर के दौरान सकलैन मुश्ताक ने इस भारतीय स्पिनर को लेकर कहीं यह बड़ी बात। मुश्ताक कहते हैं कि उन्होंने भारत के लिए इतना कुछ किया। और उसके बदले कुछ नहीं मिला।

इस खिलाड़ी को ऊपर आती है तरस

सकलैन मुस्ताक ने युवा टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कहते हैं कि “मुझे अश्विन के लिए बुरा लगता है। मुझे समझ नहीं आता है कि उन्हें सफेद गेंद वाले क्रिकेट से क्यों हटाया गया। वह एक पूर्ण खिलाड़ी हैं, क्योंकि वो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। अश्विन उस तरह के क्रिकेटर हैं, जो किफायती के साथ-साथ विकटों के लिए जाल बिछा सकते हैं।”

क्या पाकिस्तान के सामने उतरेंगे अश्विन

सकलेन मुश्ताक ने इसी मुद्दे पर आगे कहते हैं कि “रविचंद्र अश्विन को छोड़ना भारत के साथ खिलाड़ी के लिए भी अनुचित था। लेकिन मुझे लगता है कि कोच राहुल और कप्तान रोहित ने उन्हें वापस टीम में लाने में अपनी भूमिका निभाई होगी और यह एक शानदार रणनीति है.”

इंडिया टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top