इसी महीने के अंत में 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों का लिस्ट को जारी कर दिया है। कप के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से प्रैक्टिस में लग चूकी है। इस लिस्ट को देखते हुए तीन खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। ऐसा माना जाता है कि रोहित शर्मा अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। जिसमें अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें से यह तीन खिलाड़ी पवेलियन में ही नजर आएंगे।
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई का चयन एशिया कप 2022 के लिए किया गया है। ये आईपीएल में लखनऊ के टीम में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। इन्होंने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन बीसीसीआई बोर्ड ने इन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया है, लेकिन यह गेंदबाजों इतना अनुभवी नहीं है। जिसके कारण इन्हें पवेलियन में ही रहना पड़ेगा। टीम इंडिया में पहले से ही रविंद्र जडेजा और चहल शामिल है। साथ ही ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन भी टीम में शामिल है। इन खिलाड़ियों के रहते रवि बिश्नोई को एशिया कप में मौका मिले यह संभव नहीं है।
दीपक हुड्डा
भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दीपक हुड्डा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल में इनका इस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसी के साथ इन्होंने एशिया कप में अपने जगह को बरकरार रखा। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन्हें स्क्वाड में जगह मिलना काफी मुश्किल हो सकता है।दीपक हुड्डा ऐसे में बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। टीम इंडिया अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने का प्रयास करेंगे। जिससे इनको टीम में जगह मिलना मुश्किल साबित हो रहा है।
आवेश खान
आवेश खान बेहतरीन युवा गेंदबाजों में से एक है। यह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज है। इन्हें इस बार एशिया कप में शामिल किया गया। पहला सवाल यह उठता है कि आवेश खान इतना अनुभवी नहीं है कि एशिया कप में खेल सके। टीम इंडिया के लिए इन्होंने 13 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अभी तक उन्होंने सिर्फ 11 विकेट अपने नाम किए है। आईपीएल में इन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को भी आउट करके दिखाया था। टीम इंडिया से यही उम्मीद रहेगी कि आवेश खान टीम के लिए अच्छा करें।