भारत के घरेलू लीग रणजी ट्रॉफी का खेल शुरू हो चुका है। हाल ही मैं गोवा और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू मैच खेला और आते ही मैदान पर तहलका मचा दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू करते ही अपने पिता के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। अपने भाई की कामयाबी देखकर सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर जाहिर की अपना खुशी।
भाई की सफलता देख बेहद खुश हुई सारा तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर की बेहतरीन पारी देख बहुत खुश हुई, बहन सारा तेंदुलकर । इन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपने भाई को बधाई दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,
“प्राउडेस्टेस्ट सिस्टर टुडे तुमने अबतक जो भी मेहनत की है, उसका फल धीरे-धीरे मिलना शुरू हुआ है। यह तो अभी शुरुआत है…तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी है।”
इसके बाद सारा तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई की फर्स्ट क्लास डेब्यू की पूरी जानकारी शेयर की है।
अपने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया बराबरी
अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक लगाया। इस शतक के बाद अपने पिता सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक जड़ने का है।
सचिन तेंदुलकर ने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू करते हुए गुजरात टीम के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी,उस समय सचिन की उम्र केवल 15 साल थी। सचिन ने महज 129 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था।