इन दिनोंभारतीय क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को टीम में खेलने को लेकर बहस का सिलसिला जारी है. इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम में जगह देने के लिए भारतीय क्रिकेट जगत दो गुट में बंट गया है ऋषभ पंत के आलोचक के हिसाब से उन्हें T20 क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके मिल चुके अब उन्हें टी20 क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं देना चाहिए . वही दूसरी और संजय सैमसंन के फैन्स उनके साथ अन्याय की बात भी कर रहे हैं . इस बहस में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रितेन्द्र सिंह सोढ़ी ने भी ऋषभ पंत की आलोचना करते हुए संजू सैमसन को टीम में लाने की मांग उठा दी है.
पन्त टीम इंडिया में बोझ बन चुके हैं
ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को लेकर छिड़ी बहस में रितेन्द्र सिंह सोढ़ी एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि पन्त टीम इंडिया में बोझ बन चुके हैं और उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए सोढ़ी ने आगे बताया कि “वो (ऋषभ पंत) टीम पर एक बोझ बनते जा रहे हैं और अब संजू सैमसन को लाने की जरूरत है। आपको ऐसे चांस लेने ही होंगे, क्योंकि आप हर बार टी20 वर्ल्ड कप या आईसीसी टूर्नामेंट्स के नाकआउट मुकाबलों में इस तरह से हारकर बाहर नहीं हो सकते हैं।जब आप काफी ज्यादा मौके देते हैं, तो दिक्कतें आने लगती हैं। अब नए खिलाड़ियों को मौका देने का समय आ गया है। वहीं, पंत के लिए समय निकला जा रहा है और उन्हें परफॉर्म करना ही होगा। आप इतने समय तक सिर्फ एक ही प्लेयर के भरोसे नहीं रह सकते हैं। अगर वो परफॉर्म नहीं कर रहे हैं तो उन्हें बाहर करना ही होगा।”
पन्त का इंटरनेशन कैरियर रिकॉर्ड ख़राब रहा है
आपको बता दें कि विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 22.4 की औसत और 126.4 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं। पन्त ने टी 20 मैच में तीन अर्धशतक भी लगाये हैं। पन्त ने 31 टेस्ट मैचों में 43.3 की औसत से 2123 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं बात करे वन डे मैचो की तो 27 वनडे मुकाबलों में ऋषभ ने एक शतक और पांच अर्धशतकों कि मदद से 840 रन बनाए हैं।