वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त करने के बाद। अब इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच जारी हैं। वहीं इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया था। लेकिन वहां खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया।
टीम इंडिया के लिए दरवाजे हैं बंद
रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए। और वही आपको बता दें अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान इन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ 261 गेंदो की सहायता से 204 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। आपने इस बारे में इन्होंने 26 चौके तथा 3 छक्के लगाते हैं।
इन्होंने 2013 में किया था, टेस्ट के लिए डेब्यू
इन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए विराट कोहली के लिए एक वक्त बड़ा खतरा बने थे। आपको याद दिला दे पिछले वर्ष जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। तब टीम इंडिया की अगुवाई अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी। वही आपको बता दें भारतीय टीम के लिए उन्होंने अब तक 82 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 12 शतक, 25 अर्धशतक लगाते हुए 4931 रन बनाए। उन्होंने 90 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले।