सर्बिया के Ayo Mene-Ejegi विकेट लेने के बाद डांस कर जश्न मनाए। जो फैंस में काफी चर्चित है। इस वीडियो को आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है। जो कभी नहीं देखा गया हो। इस बार कुछ ऐसा हुआ कि, गेंदबाज विकेट लेने के बाद चिल्लाते हैं, तो कई गेंदबाज विकेट लेने के बाद डांस करते हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि आईसीसी भी दीवाना हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप में सर्बिया और Isle of Man की टीमें आमने-सामने थी। इसी मैच में जब सर्बिया Ayo Mene-Ejegi विकेट झटका। विकेट लेने के बाद Ayo Mene-Ejegi ने गजब का सेलिब्रेशन दिखाया। जो पहले क्रिकेट के इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला था। देखिए वायरल वीडियो।
सर्बिया और Isle of Man के मैच के दौरान जब सर्बिया के खिलाड़ी विकेट लेते ही गुलाटी मारने लगते हैं। और वही बीच मैदान में सो जाते हैं। उसी दौरान सर्बिया का एक खिलाड़ी आकर उनसे हाई-फाई करता है। और उस विकेट का वह लोग जश्न मनाते हैं। Ayo Mene-Ejegi ने अपने हर विकेट के बाद ऐसा ही जश्न मनाते हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। जिसमें फैंस टूट पड़े हैं, इस वीडियो को देखने के लिए। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Ayo Mene-Ejegi 31 साल के हैं। सर्बिया के लिए अब तक 11 टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें से उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं। इस महीने के दौरान में उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो टी-20 मैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।