वर्तमान समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में पहले और तीसरे मैच में बारिश के चलते रद्द किया गया। हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज 1-0 से ही जीती। अभी भारतीय टीम को शिखर धवन के अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद 4 दिसंबर से भारत बांग्लादेश का दौरा करेगी।
रिपोर्टों के मुताबिक यह पता चला है कि रविंद्र जडेजा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं टीम मैनेजमेंट को एक ही समस्या आ रही है कि इनके स्थान पर किस खिलाड़ी को रखा जाए कि इनकी कमी महसूस ना हो। हालांकि ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारें में जो रविंद्र जडेजा के स्थान पर खेल सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
सौरभ कुमार
उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार को भी रविन्द्र जडेजा के जगह पर खिलाया जा सकता है। सौरभ भी एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और उत्तर प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सौरभ कुमार ने 1st class में 52 मैचों में 222 विकेट लिए हैं और 1721 रन भी बनाए हैं। इस सीजन में भी सौरभ कमाल की फाॅर्म में रहे हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि उनको भी टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के जगह मौका दिया जा सकता है।
वाशिंगटन सुंदर
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हॉस्पिटल सुंदर वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच में इनको सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला था हालांकि उन्होंने उस मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक भारत के लिए 32 टी-20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 7 की बढ़िया इकोनॉमी से 26 विकेट अपने नाम किया है। गेंदबाजी के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर के अंदर बल्लेबाजी करने का भी काबिलियत भरा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी बल्लेबाज इस बात का प्रमाण है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाजी भी हैं।
शाहबाज अहमद
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से धाकड़ प्रदर्शन करने वाले शाहबाज अहमद भी रविंद्र जडेजा का स्थान ले सकते हैं। शाहबाज अहमद ने अपना डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में किया था जहां पर उन्होंने दो एकदिवसीय मैच खेल कर तीन विकेट चटकाए थे। आईपीएल में उन्होंने 29 मैचों में 13 विकेट और 279 रन भी बनाया है। बांग्लादेश दौरे पर रविंद्र जडेजा के जगह पर शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है।