भारत को श्रीलंका सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के साथ भी एक दिवसीय सीरीज खेलनी है। भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज 9 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक चलेगा। फिलहाल न्यूजीलैंड पाकिस्तान से सीरीज खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर खेलने आना होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज होगी जोकि 18 तारीख को पहला मैच खेला जाएगा, इसके बाद 21 और 24 जनवरी को अंतिम मैच खेला जाएगा। हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड का दिग्गज गेंदबाज दोनों ही सीरीज में बाहर रहेगा।
एडम मिल्ने हुए इस सीरीज से बाहर
हम आपको बतादे कि न्यूज़ीलैंड टीम को केवल 16 दिन के अंदर ही 6 वनडे मैच खेलने हैं। इतने कम दिनों में इतने अधिक मैच को देखते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज एडम मिलने ने अपना नाम दोनों ही सीरीज से वापस ले लिया है। इसके पीछे कारण एडम मिलने एक हैमस्ट्रिंग से गुजर रहे हैं जिसके कारण उनको रेस्ट लेने को बोला गया है। न्यूजीलैंड की टीम सिलेक्टर गोविंन लार्सन ने कहा कि यह निर्णय आसान नहीं था।
लार्सन ने आगे कहा कि,,,
एडम मिलने ओडीआई सीरीज के लिए गेंदबाज़ी की कमी के बारे में अपनी चिंता हमारे सामने रखी थी। हम उनकी ईमानदारी और टीम को निराश नहीं करने की उनकी वास्तविक इच्छा की सराहना करते हैं।
एडम मिल्ने की जगह शामिल हुए टकर
न्यूजीलैंड के टीम कलेक्टर गोविन लॉरसेन ने आगे कहा कि
बीच में गेंदबाजी करने के ब्लेयर टकर के कौशल और बीच पर जोर से हिट करने की उनकी क्षमता ने उन्हें वही संभावना दी है जो एडम मिलने ने हमें दी थी। तथ्य यह है कि वह पहले से ही पाकिस्तान में परिस्थितियों का अनुभव कर रहे थे यह एक हमारे लिए अतिरिक्त बोनस है।
एडम मिलने की जगह टीम में ब्लेयर टकर को मौका दिया गया है। ब्लेयर टकर ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए अभी तक कुल 9 विकेट अपने नाम हासिल किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्लेयर टकर के पास भी अच्छी खासी तेज रफ्तार वाली गेंदबाजी करने का हुनर है। इसका फायदा वे एशियाई पिच पर उठा सकते हो।
न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी बार विश्वकप नहीं देता है लेकिन इस बार ट्रॉफी को जीतने का एक सुनहरा मौका मिला हुआ है। अक्टूबर के महीने से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारी में न्यूजीलैंड ये दोनों सीरीज को जीतकर एक महत्वपूर्ण दावेदार पेश करना चाहेगा।