वर्तमान समय में एशिया कप जारी है। एशिया कप का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला गया। जो यूएई से लाइव। कल का मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था। इस मुकाबले में लक्ष्य कम बने थे। जिस कारण अफगानिस्तान इस मुकाबले को आसानी से 8 विकेट से अपने नाम कर लेती हैं। अफगानिस्तान के इस जीत के हीरो फजलहक फारुकी को बनाया गया। जो इनके टीम के एक युवा गेंदबाज है।
इन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। जिसके लिए इनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना जाता है। इसी दौरान इन्होंने एक ऐसी बात को लोगों में साझा करते हैं की उस बात से फैंसों का दिल जीत लेते हैं।
एशिया कप के पहले मुकाबले में इन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी सौंपा गया। इन्होंने अपने अंदर के काबिलियत को लोगों के सामने प्रस्तुत किए। आगे कहते हैं कि “मैं अपनी टीम के लिए एक सफलता हासिल करने की कोशिश कर रहा था, आज यही सरल योजना थी। नई गेंद से मैं अच्छी गेंद डालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं दोनों काम करने में सहज हूं”।
मात्र 11 रन गवाकर तीन विकेट चटकाए
श्रीलंका के खिलाफ फारुकी गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवरों में 11 रन देते हैं। तथा अपने टीम के लिए 3 विकेट चटकाते हैं। इस दौरान इन्होंने 1 मेडन ओवर में डाला था। इनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम के कप्तान मोहम्मद नबी भी इनकी तारीफ करते हैं। अगर यह इसी तरह गेंदबाजी करते रहे तो आगे चलकर विश्व स्तर पर भी खेल सकते हैं।