टी-20 वर्ल्ड कप को काफी लोगों द्वारा देखा जाता है। तथा इसे अधिक संख्या में पसंद भी किया जाता है। क्योंकि यहां पर अलग-अलग देश खेलते हुए नजर आते हैं। यह टूर्नामेंट अक्टूबर से लेकर नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। भारतीय टीम के फैंस यही सोच में लगे हुए हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा।
इसी मुद्दे को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह बयान दिया है। कि कौन-कौन खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। तथा इन्हीं बातों के साथ यह भी कहते हैं कि या खिलाड़ी इसके लिए क्यों काबिल था।
80 % टीम का चयन हो चुका है बाकी समय के हिसाब से होगा।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहते हैं कि अभी वर्ल्ड कप के लिए दो महीने से अधिक का समय है। इसके पहले हमें एशिया कप खेलना है तथा एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज भी खेलनी है।
ऐसे में जो खिलाड़ी एशिया कप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं वही खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उस परिस्थिति के अनुसार कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में कुछ तेज गेंदबाज में सम्मिलित किया जाएंगे। ऐसा रोहित शर्मा का मानना है।
एशिया कप को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा से एशिया कप के बारे में पूछने पर क्या जवाब देते हैं,“एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ-साथ टीम भी एक नए रूप में नजर आ रही है, और प्रदर्शन भी कर रही है। पिछले साल यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो सका, लेकिन इस बार सब कुछ बेहतर होगा। हमें इस बात को ध्यान में रखना है, कि हम इस बार 40 से अधिक डिग्री में खेलने वाले हैं। आगे कहते हैं कि “हमने अब तक जितने भी मैच खेले हैं। हम इस बात को नहीं ध्यान रखते हैं, कि आखिर सामने कौन सी टीम उपस्थित है।”
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली,
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।