एशिया कप में होने वाली पाकिस्तान और भारत के भिड़त को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। 28 अगस्त को मैच में भिड़त के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम के खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं। एशिया टीम के दो देशो भारत पाकिस्तान के बीच महा- मुकाबले को लेकर दर्शकों में अलग ही तरह का क्रेज देखने मिलता है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली और पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम के आपस मे मुलाक़ात की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं । जिसमें दोनों टीम के स्टार खिलाड़ी बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे के साथ हाथ मिलते दिख रहे हैं। मैच से पहले दोनों को इस तरीके से गुफ्तगू करते देखकर क्रिकेट फैंस भी फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट दुबई में खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले एक विडियो शेयर किया है, जिसमें बाबर आजम कोहली से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। पूरे वीडियो में विराट कोहली बाबर आजम के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे है ।इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली को पाक टीम के कप्तान बाबर आजम और टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ से हुई। वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर इस मोमेंट को अयूजर्स दोनों की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इन दोनों की मुलाक़ात के साथ ही अभ्यास करने के लिए जा रहे पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से भी हुई। बाद मे विराट कोहली और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी की मुलाक़ात अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान के साथ भी हुई
भारतीय टीम एशिया कप के लिए :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। बैकअप खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।
पाकिस्तानी टीम एशिया कप-2022 के लिए:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।