Asia Cup 2022 : नेट प्रैक्टिस में हुआ ज़बरदस्त ड्रामा, ऋषभ पंत और दीपक चाहर में हो गई तगड़ी बहस

DEEPAK CHAHR

एशिया कप शुरू होने के लिए बस कुछ ही समय की देरी है। सभी देश के खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं। और वहां पर अपने प्रैक्टिस को जारी कर रहे हैं। भारतीय आईसीसी अकाडमी पहुंचकर टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए प्रेरित कर रही है। भारत के साथ बाकी टीम भी जोर शोर से प्रैक्टिस में लगी हुई है।

प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच कुछ विवाद देखने को मिलता है। भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है जिसके लिए टीम इंडिया काफी जोर-शोर से अभ्यास में लगी हुई हैं।

इस मुद्दे को लेकर इन दोनों के बीच हुई बहस

ऋषभ पंत की गिनती अच्छे बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। लाल गेंद वाले मैचों में इन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बोर्ड के सामने प्रस्तुत किए हैं। लेकिन छोटे प्रारूप में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं। इसलिए पंत इस समस्या को दूर करने के लिए प्रैक्टिस में लगे हुए थे। अभ्यास के दौरान वर्तमान में टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने पंत को एक चैलेंज सकते हैं। लक्ष्मण का कहना था कि क्या तुम दीपक चाहर के गेंद पर छक्का लगा सकते हो। ऋषभ पंत ने इस चैलेंज को स्वीकार किया, और दीपक चाहर की गेंद पर छक्का लगा दिया। छक्का लगाने के बाद दीपक चाहर पंत से ना खुश नजर आ रहे थे। इसी बात को लेकर इन दोनों में बहस हो जाती है।

दीपक चाहर ने की कोच से शिकायत

इस वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं कि किस प्रकार दीपक चाहर कोच से शिकायत करते हुए नजर आते हैं। क्रिकेट को दुनिया में ऐसे छोटे-मोटे बहस तो चलती रहती है। लेकिन जिनमें से कुछ बाहर मजाकिया होती है। अगर एक ही टीम के खिलाड़ी है तो कुछ समय बाद बहस शांत हो जाता है। यदि विरोधी टीम से कोई बात होती है तो यह बहस जारी रहता है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top