IND vs PAK: सबा करीम ने महामुकाबला के लिए चुनी दोनों टीमों का प्लेइंग XI

virat vs babar

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी मे ही इस टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय भारतीय टीम मैदान मे उतरेगी । वहीं चोट से काफी समय से क्रिकेट दूर रहने वाले केएल राहुल उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को इस मुकाबले के लिए टॉप तीन बल्लेबाज के रूप में चुना। सबा करीम ने एशिया कप मे 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के विरुद्ध टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है। इस महा मुकाबले के लिए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबा करीम के इस टीम में खेलने में कामयाब नहीं हो सके।

सूर्यकुमार किसी भी क्रम मे खेल सकते है

सबा करीम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “मेरे टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं। मैं पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ और एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रख रहा हूं। विराट कोहली और केएल राहुल, अगर वे दो या तीन अच्छे अभ्यास सत्र में अच्छा करते हैं तो मुझे यकीन है कि वे भारत के लिए सही समय पर फॉर्म में वापस आ जाएंगे।सूर्यकुमार को मैं एक फ्लोटर के रूप में रख सकता हूं। जरूरत पड़ने पर मैं उन्हें निचले क्रम में भी बल्लेबाजी के लिए भेज सकता हूं।”

आश्विन की जगह जडेजा और कार्तिक के स्थान पर पंत को वरीयता

विकेटकीपिंग के लिए पंत और कार्तिक को लेकर सबा करीम ने बताया कि, “मैं ऋषभ पंत को ही सेलेक्ट करूंगा हू क्योंकि वह भारत के लिए ऐसे एक्स-फैक्टर हैं। मैं केवल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज चुन सकता था क्योंकि मुझे केएल राहुल और विराट कोहली मिल रहे हैं। इससे मुझे दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच केवल एक खिलाड़ी चुनने का विकल्प मिलता है। आर अश्विन को टीम मे लेने की वजह तब होता जब विपक्षी टीम में तीन-चार बाएं हाथ के खिलाड़ी हों लेकिन मेरे टीम दो स्पिनर के रूप मे रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल होंगे। जडेजा गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और विकेट लेने का विकल्प युजी चहल है।”

सबा करीम द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top