बीसीसीआई बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वाड को 8 अगस्त को जारी कर दिया है। कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वही केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। 28 अगस्त के दिन टीम इंडिया पाकिस्तान से बदला जरूर लेगी। इस बार का एशिया कप पिछली बार की तरह यूएई में खेला जाएगा। आपको बता दें इन दोनों टीमों के बीच 9 टी-20 सीरीज खेली गई है। जिसमें से सात मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किए है वहीं दो मैचों को पाकिस्तान ने। एशिया कप टीम इंडिया सबसे अधिक 7 बार जीत चुकी हैं। वहीं पाकिस्तान 2 बार कप जीती है। इस बार का कप किसके नाम रहेगा आप भी अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन के बारे में।
लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह मैच 28 अगस्त को दुबई के मैदान से लाइव होगा। भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से मैच को प्रारंभ किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले को लाइव किया जाएगा। जहां पर आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं। और वही इस मैच को देखने के लिए आपको डिज्नी, हॉटस्टार, एप पर भी देख सकते हैं।
विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह, वापसी करते हुए नजर आऐंगे
विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया था। इन्होंने अपनी छुट्टी पेरिस में अपने परिवार के साथ मनाया। लेकिन इस कप में विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वही केएल राहुल इंजरी से बाहर आए हैं। वहीं पर अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय स्क्वाड – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान की स्क्वाड- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज धानी।