कुछ दिनों बाद 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा। इसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों का लिस्ट को जारी कर दिया है। कप के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से प्रैक्टिस में लग चूकी है। ऐसा माना जाता है कि रोहित शर्मा अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस बार एशिया कप में कुछ भारत के घातक गेंदबाज इंजर्ड हो गए हैं। जिस कारण वह मैच खेलने में असमर्थ हैं। आइए जानें गेंदबाजों के बारे में…..
भारतीय टीम कमजोर पड़ सकती है इन खिलाड़ियों के द्वारा
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है। क्योंकि इन दोनों के बीच मुकाबला बहुत समय बाद होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाज सम्मिलित हैं। लेकिन तीन में से दो गेंदबाज टीम इंडिया की जड़ माने जाते हैं। लेकिन वह एशिया कप से बाहर है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह जो वर्तमान समय में बेंगलुरु के एनसीए में प्रैक्टिस और अपना इलाज करा रहे है।
हालांकि ऐसी बात नहीं है कि टीम इंडिया में मैच विनर खिलाड़ी नहीं है। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी मैच को कभी भी पलटने की क्षमता रखते है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टी-20 सीरीज में कई मैचों को अपने दम पर जीताए हैं। लेकिन वह शायद ही इस बार एशिया कप में खेल सकते हैं।
भारतीय टीम में दिक्कतें बढ़ सकती हैं
हालांकी बात यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया को मुश्किलें सहना पड़ सकता हैं। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की गेंदबाजी के जड़ है। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे। मैच के दौरान इनको पीठ पर चोट लगी थी। इसी चोट के कारण यह एशिया कप से बाहर नजर आ रहे हैं।
वही हर्षल पटेल की बात करें तो इनको वेस्टइंडीज दौरे के बीच में चोट लगी थी। चोट लगने के कारण हर्षल पटेल वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। और इसी के साथ वह एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे।
टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।