फॉर्म में आया इंडिया का घातक बल्लेबाज T20 में 6 छक्के सहित ठोका तूफानी शतक, गिल के ऊपर खतरा

MAYANK

वर्तमान समय में शुभ्मन गिल का परफॉर्मेंस काफी लाजवाब साबित हो रहा है। इनके हर मैच में फॉर्म की बात करें तो। लगभग सभी मैचों में इन्होंने शतक और अर्धशतक जड़े हुए हैं। इन समय इनका बल्ला आग उगल रहा है। जिसके कारण इन्हें बार-बार खेलने का मौका दिया जा रहा है। पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ ये वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके लिए मैं मैन ऑफ द सीरीज भी सौंपी गई थी।

वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ इनका बल्ला आग उगलता है। पहले मुकाबले में इन्होंने 82 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। वही आखिरी मुकाबले में 130 रनों की शानदार पारी के साथ टीम को दिलाते हैं। वहीं दूसरे मुकाबले की बात करें तो इन दोनों मुकाबले के तुलना में कम रन बनाएं। इन्होंने 33 रनों की पारी खेली थी। इसलिए इनको मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। लेकिन वर्तमान समय में एक बल्लेबाज ने ऐसा शतक लगाया है। जिससे शुभमन गिल के बने बनाए रिकॉर्ड पर पानी फेर सकता है। और उन्हें टीम से बाहर भी निकालवा सकता है।

यह बल्लेबाज शुभ्मन गिल के लिए खतरा पैदा कर सकता है

शुभ्मन गिल के वर्तमान समय में अच्छे परफॉर्मेंस में दिखाई दे रहे हैं। इन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। लेकिन घरेलू मैदान पर कुछ ऐसे बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे शुभमन गिल के स्थान को खतरा हो सकता है। आइए जानें खिलाड़ि के बारे में…

यहां पर हम मयंक अग्रवाल की बात कर रहे हैं। जो वर्तमान समय में महाराजा ट्रॉफी लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने गुलबर्गा के खिलाफ 112 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। उन्होंने इस पारी में कई रचनात्मक शाॅट लगाएं। इनके बल्ले से 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकलते हैं।

एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top