2022 का सीजन शुभमन गिल के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। इन्होंने आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धुआंधार बल्लेबाजी की है। यह टेस्ट और वनडे सीरीज में सफल ओपनर बल्लेबाज के रूप में साबित हुए। उनके इस प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई बोर्ड ने इनको एक जिम्मेदारी सौंपी है। आइए जाने बोर्ड ने इन्हें कौन सी जिम्मेदारी सौंपी है।
टीम इंडिया में दीखेगा नया कप्तान
पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए लगभग 6-7 कप्तान बनाया है। तथा टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा है। अब कप्तानी के श्रेणी में शुभमन गिल का भी नाम आ रहा है। शुभ्मन गिल के रूप में भारतीय टीम को एक नया कप्तान मिला है। इनका परफॉर्म कुछ सालों से काफी बेहतर साबित हुआ है उससे प्रभावित होकर बोर्ड ने इनको यह जिम्मेदारी सौंपी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे शुभ्मन गिल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सितंबर के महीनों में न्यूजीलैंड ए टीम के सामने कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेले जाएंगी। सभी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। कुछ मैच चेन्नई में भी खेले जाएंगे। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच देखने को मिलेंगे। अगर यहां पर शुभमन गिल अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वह आगे चलकर और भी अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ गिल नौवें कप्तान बन चुके हैं। इनसे पहले इंटरनेशनल लेवल पर ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल चुके हैं।
बीसीसीआई बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली कुछ दिन पहले कहते हैं कि ”रोहित शर्मा अब सभी फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। वे इतने सारे मैच खेलते हैं तो चोट लगना लाजिमी है और इसलिए चोटों से बचने के लिए उन्हें ब्रेक की जरूरत होती है। इससे यह फायदा होता है कि कई नए खिलाड़ी सामने आते हैं। हम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में इन नए खिलाड़ियों के साथ जीते। भारत के पास अब 30 खिलाड़ियों का पूल है जो कभी भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकते हैं।”