एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है। पाकिस्तान के साहनी शाह अफरीदी वर्तमान समय में चोटिल नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये पूरे एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। 28 अगस्त को पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो काफी रोमांचक साबित होगा, क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच काफी लंबे समय से मुकाबला नहीं हुआ था। अब यह दोनों टीमें एशिया कप में आमने सामने नजर आएंगी।
आपको बता दें साहनी शाह अफरीदी इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी गेंदबाजी टीम इंडिया के सामने काफी घातक साबित होती है। इन्होंने पिछली बार मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी किए थे।
वर्तमान समय में पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड दौरे पर गई है।आगे कहते हैं कि पाक टीम के लिए शाहीन शाह अफरीदी का जल्दी से फिट होना जरूरी है। दरअसल बात यह है कि उन्होंने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किए हैं। और इन्होंने यह जताया है कि टी-20 फॉर्मेट में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहता है। जिस कारण टीम इंडिया के खिलाफ हमारा मनोबल ऊंचा रहेगा। वर्तमान समय में पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड दौरे पर गई है। और भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर गई है। यह दोनों टीम 28 अगस्त को आमने सामने आएंगे।
यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हो सकता है क्योंकि इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि पिछले कुछ सालों से इन दोनों के टीमों के बीच में मैच नहीं खेले गए हैं। लेकिन अब टीमों में काफी बदलाव किया गया है। उस समय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन अब टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे।
क्या आपको लगता है भारत पाकिस्तान से जीत जाएगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।