भारत और जिंबाब्वे के बीच पहला मुकाबला हरारे में खेला जा चुका है। जहां पर टीम इंडिया 10 विकेट से भारी जीत हासिल करती है। इसी के साथ टीम इंडिया 1-0 से बढत है। इस पारी में टीम के सलामी बल्लेबाज गब्बर और शुभमन गिल 192 रनों की शानदार साझेदारी करते हैं। जिस कारण टीम इंडिया बिना विकेट गंवाए इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती है।
देश में बहुत से क्रिकेट खेले जा रहे हैं। भारत और जिंबाब्वे के बीच छोड़कर और भी मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें बहुत सारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वर्तमान समय में इंग्लैंड में द हंड्रेड कंपटीशन जारी है। इस लीग में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। इस पारी में इन्होंने बड़े- बड़े छक्के भी लगाएं।
रसेल की विस्फोटक पारी
इस लीग में रसेल मैनचेस्टर की टीम में खेल रहे हैं। पिछले मुकाबला साउर्थन के मध्य खेला गया। इन्होंने इनके खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। अधिक स्कोर बबने से साउर्थन इस मुकाबले को 68 रनों से हार जाती है।
17 गेंदों में जड़े 64 रन
इस मैच में इन्होंने 64 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए नजर आते हैं। जिनके इनके बल्ले से छह विस्फोटक चौके और पांच आकाशीय छक्के देखने को मिलते हैं। जो काफी देखने में रोमांचक साबित हो रहा था। इन्होंने टोटल 30 गेंदों का सामना किया लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 6 गेंद डॉट कर देते हैं। इस वजह से राशन 17 गेंदों में 64 रन बनाते हैं।
छक्के चौके की मदद से उन्होंने 11 गेंदों में 54 रन बना लिए थे। इस लीग की सबसे तूफानी पारी यही रही। इसके पहले इनका बल्ला बहुत ही शांत नजर आ रहा था। लेकिन जब इनका बल्ला चलता है तो एक एक की बोली बंद कर देता है। इस मैच में इन्होंने 5 गेंदों में 7 रन देकर 1 विकेट चटकाते हैं।