वर्तमान समय में टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे पर है। जहां पर टीम के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हैं। भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे के बल्लेबाजों की एक भी चलने नहीं दी। और विकेट पर विकेट चटकाते गए। अपने गेंदबाजी के चलते इन्होंने जिंबाब्वे की टीम को 189 रनों पर ऑल आउट कर देते हैं। इस मैच में दीपक चाहर की वापसी होती है। लंबे समय से दीपक चाहर इंजरी के कारण टीम से बाहर नजर आ रहे थे। उन्होंने जिंबाब्वे दौरे में शानदार वापसी करते हैं। इनकी इस गेंदबाज़ी से सेलेक्टर प्रभावित होते हैं।
वापसी वाले मैच में दीपक चाहर 3 विकेट चटकाते हैं। अपने इस पारी में उन्होंने 7 ओवर फेंकते हैं इनकी इकॉनमी 3.86 की रही। इन्होंने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। जिंबाब्वे के ओपनर बल्लेबाज इनोसेंट काइया को (4) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा देते हैं। वही तडिवानसे मरुमानी (8) रनों पर। इसके बाद नंबर 3 के बल्लेबाज वेसले मधीवीरे को (5) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाए। इस परफॉर्मेंस को देखकर दीपक चाहर को एशिया कप में खेलने की मांग करने लगे।
बीसीसीआई बोर्ड ने टीम इंडिया की स्क्वाड को 8 अगस्त को ही जारी कर दिया था। उस स्क्वाड में गेंदबाजों की कमी महसूस हो रही थी। लेकिन दीपक चाहर के इस परफॉर्मेंस को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी मांग बढ़ जाती है कि दीपक चाहर को भी एशिया कप में जगह मिलना चाहिए। दीपक चाहर एक शानदार के गेंदबाज हैं। यहां हर मैचों में सफल साबित होते हैं।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर इनको एशिया कप में खिलाने का मांग बढ़ गया है। और कहा जा रहा है कि इनको प्लेइंग इलेवन में भी शामिल करना चाहिए।