इस साल के सबसे चर्चित क्रिकेट मे मनमुटाव इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से चेन्नई सुपरकिंग्स और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा के बीच मे चल रहा है । सबसे पहले टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स बीच कुछ भी ठीक ना होने की अब खबरे उड़ रही है । लेकिन इस खबर को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गलत या अफवाह बताया रहा है। हाल ही मे फिर अब एक बार से चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा का झगड़ा सामने आ रहा है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है अगले वर्ष रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मे नहीं दिखाई देंगे
सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा ने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए
वायरल खबरो के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा सुपर किंग्स के साथ किसी भी प्रकार का अपना संबंध खत्म कर सकते हैं। अफवाहों के बाजार के मुताबिक जडेजा अन्य फ्रेंचाइजी से जुडने की सोच रहे हैं और अपना नाम ट्रेड विंडो के तहत सूचीबद्ध करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं किया जा रहा रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स अभी किसी प्रकार से संपर्क में नहीं हैं। कप्तानी से हटाए जाने के बाद जडेजा ने सभी करार तोड़ने का फैसला कर लिया है। अभी हाल ही मे इस दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर वो सभी पोस्ट डिलीट कर दिए, जो सीएसके फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए थे। जडेजा उस वीडियो में भी कहीं भी दूर तक नजर नहीं आए थे, जिसे सीएसके ने धोनी को जन्मदिन विश करने के लिए शेयर किया था।
धोनी , सुरेश रैना के बाद तीसरे कप्तान बने थे रविंद्र जडेजा
एमएस धोनी और सुरेश रैना के बाद तीसरे खिलाड़ी रविंद्र जडेजा थे जो आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके टीम की कमान संभाली। हालांकि कप्तानी मिलने के ठीक बाद ही टीम और उनका खुद का प्रदर्शन भी लचर रहा, जिसके बाद काफी आलोचनाएं हुई। अंतिम मैचों में एमएस धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी गई, जिसका कारण बताया गया कि जडेजा ने अपनी इच्छा से अपने गिरते प्रदर्शन के कारण सीएसके की कप्तानी छोड़ी है लेकिन टीम मे अन्य चीजें घटित होने लगी तब उससे साफ़ था कि कप्तानी छोडने क कारण टीम से विवाद है।
हमें सभी जानकारी न्यूज़ साइट के माध्यम से प्राप्त हुई है