देश ने दिया धोखा, जिम्बाम्बे का बना कप्तान अब भारत को चबवायेगा लोहे के चने

RAJA

आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज खेले जाएंगे। पहला सीरीज 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है।

इंडिया के सेलेक्टर ने पहले शिखर धवन को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन केएल राहुल के वापसी के बाद शिखर धवन को उप कप्तान बना दिया गया है। काफी लंबे समय से केएल राहुल इंजरी के कारण टीम से बाहर थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ताकि वह एशिया कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। इसलिए यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

इस खिलाड़ी को दिया था धोखा

पूरे विश्व में ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर हैं। जिनको अपने देश में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के ऑल राउंडर सिकंदर रजा शामिल है। इनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तान के अंडर-19 मैच को खेल कर करते हैं। लेकिन जब इनको लगा कि पाकिस्तान के कोच इनके खेल को और बेहतर नहीं कर पाएंगे, तो रजा ने पाकिस्तान छोड़कर जिम्बाब्वे चले जाते हैं। फिर इन्होंने इंटरनेशनल मैच खेलना प्रारंभ किया।

एक नजर शतक की ओर

कुछ समय पहले बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी। इन दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज दोनों ही खेला गया था। सिकंदर रजा ने वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाएं। आलराउंडर होने के नाते इन्होंने विकेट भी चटकाए। जिस कारण इन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस सीरीज के बाद इनके फैंस काफी तेजी से बढ़ रहा है।

अब बन गया है टीम का कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद इनकी चर्चा काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा। अंतिम वनडे सीरीज में इनको रेजिस चकवा के अनुपस्थिति पर कप्तानी संभालने का मौका मिलता है। इस अंतिम सीरीज में बिना खाता खोले पवेलियन लौट जाते हैं। जिस वजह से इनके टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top