टीम इंडिया को कल से यानि 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज खेलनी है। जिसमें तीन वनडे सीरीज खेली जाएंगी। विरोधी टीम के सामने टीम इंडिया के वाशिंगटन सुंदर को भी चुना गया है। लेकिन कंधे के चोट के वजह से सुंदर इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई बोर्ड ने सुंदर को रिप्लेसमेंट करने की घोषित कर दिया है। इनके जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है। सुंदर को इंग्लैंड के काउंटी मैच के दौरान कंधे पर चोट आई थी।
शाहबाज का चयन टीम इंडिया में हो गया है। लेकिन इस रोमांचक बात की खबर पिता को पता नहीं थी। लेकिन जब एक वेब पोर्टल ने इन सभी बातों की जानकारी लेने के लिए शाहबाज के पिता से मिलने जाते हैं। तो इनके पिता कहते हैं कि यह सब जानकारी मुझे आपसे ही मिल रही हैं। पिता आगे कहते हैं कि यह उनकी 10 साल की मेहनत है। अल्लाह उन्हें जीवन में खूब उपलब्धि प्राप्त कराएं।
वर्तमान समय में शाहबाज कोलकाता में स्थित है। वह बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट टीम से खेलते हैं। शाहबाज के पिता का यह सपना था कि शाहबाज एक सिविल इंजीनियर बने। लेकिन शाहबाज ने उससे भी अच्छा उपलब्धि प्राप्त करी। इन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 11 वर्ष की मेहनत करते हैं।
इनके पिता इनसे कहते थे कि ,’अगर पढ़ाई करनी है तो मन से करो नहीं तो पूरा ध्यान क्रिकेट में लगाओ। अगर तुम अपने जीवन में दोनों तरफ ध्यान दोगे तो शायद तुम कुछ नहीं कर पाओगे। इसलिए अपना पूरा फोकस एक चीज पर करो। इस तथ्य को कहने के बाद शाहबाज ने पूरा ध्यान क्रिकेट पर देने लगे। उसके बाद शाहबाज गुडगांव में एक क्रिकेट एकेडमी में जाने लगे। जहां पर उनके ट्रेनर का नाम मंसूर अली थे।
17 अगस्त को शाहबाज टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। भारतीय टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ तीन वनडे सीरीज खेलनी हैं। पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा वही दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को तथा तीसरा व अंतिम मुकाबला 22 अगस्त को होगा।