आईपीएल का 17वां सीजन अगले हफ्ते यानि की 22 मार्च को शुरू होने वाला है, जिसके पहले 21 मैचों का टाइम टेबल पहले ही जारी हो चुका है। पिछले 16 वर्षों में, साल 2008 से अपनी ओपनिंग के बाद से ही आईपीएल ने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे गए हैं। देखा जाये तो जहां हर सीज़न में नए रिकॉर्ड बनते हैं, वहीं कुछ ऐसे पुराने एतीहासिक रिकॉर्ड भी होते हैं जो अटूट लगते हैं। आज हम ऐसे ही 5 एतीहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे।
एक इनिंग मे सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम आईपीएल मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2013 में, आरसीबी के तरफ से खेलते हुए , गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए। इस अविश्वसनीय पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए और एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज भी कायम है। क्रिस गेल ने यह एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है।
किसी भी सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने का
भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। साल 2016 के आईपीएल के दौरान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए, कोहली ने कुल 973 रन बनाए। उन्होंने चार शतकों और 7 अर्धशतकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की, जिससे यह एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा।
बेहतरीन गेंदबाजी का रेकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2019 आईपीएल सीज़न के दौरान, जोसेफ ने 3.4 ओवर में केवल 12 रन देकर 6 विकेट लिए। यह उल्लेखनीय उपलब्धि किसी भी गेंदबाज के लिए इसे पार करना बेहद चुनौतीपूर्ण बना देती है।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रेकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. धोनी 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र से चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिनमें से 133 में जीत हासिल की है। उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है।
सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने वाली टीम
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नाम आईपीएल में सबसे लंबे समय तक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। केकेआर ने 2014-15 के आईपीएल सीज़न के दौरान लगातार 10 मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। किसी भी टीम के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी चुनौतीपूर्ण होगा.