टीम इंडिया के सीनियर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का ही खिलाड़ी माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट मे उन्होंने इंडिया को कई टेस्ट मैच में अकेले दम पर ही जिताया है। मगर कल शुक्रवार के दिन रॉयल लंदन कप मे लोगो ने पुजारा का अलग ही बैटिंग अंदाज़ देखा । टेस्ट बल्लेबाज के नाम से फेंमस पुजारा ने रॉयल लंदन कप में केवल 73 गेंदों में अपना सेंचुरी को पूरा किया। पुजारा ने एक ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 22 रन बटोरे।वारविकशायर के तेज गेंदबाज लियाम नॉरवेल के एक ही ओवर में 22 रन जड़ दिए।बर्मिंघम में इस मैच के ससेक्स की पारी के 45वें ओवर में यह अद्धभुत घटना घटी।
पुजारा ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए
इससे पहले मैच में वारविकशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रॉब येट्स के 114 और विल रोड्स (76) और माइकल बर्गेस (58) के अर्धशतकों की बदौलत उनकी टीम 50 ओवर में 306 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वारविकशायर से मिले 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने ससेक्स के लिए 79 गेंदों में 107 रन बटोरे।हालांकि, कप्तान पुजारा की यह पारी ससेक्स को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन वो अपनी टीम को मुकाबले में काफी करीब ले आए। ससेक्स की टीम को आखिरी 6 ओवर में 70 रनों की दरकार थी और वारविकशायर की जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी। मगर पुजारा ने पारी के 45वें ओवर में लियाम नार्वे के खिलाफ तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बना डाले।
आखिरी ओवर मे आउट होने से हार का सामना करना पड़ा
4 2 4 2 6 4
TWENTY-TWO off the 47th over from @cheteshwar1. 🔥 pic.twitter.com/jbBOKpgiTI
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 12, 2022
अब मैच के बचे आखिरी 2 ओवर में ससेक्स की टीम को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। , लेकिन 49वें ओवर की पहली गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए और उनकी टीम को 4 रनों से इस मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। पुजरा के फॉर्म के देख कर हर कोई को लग रहा था कप्तान पुजारा अपनी टीम को जीत दिला कर ही वापस लौटेंगे
पुजारा की तूफानी देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे