इस महीने से यूएई मे एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाला था । लेकिन वहाँ के राजनीतिक व आर्थिक हालत को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में शिफ्ट किया गया है, आपको बता दें सबसे पहली बार जब 1984 में एशिया कप का पहला मैच हुआ था तो वो भी यूएई के क्रिकेट के मैदानो में ही हुआ था। पहली बार हुए एशिया कप टूर्नामेंट मे भारत चैंपियन बना था।क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई, और इसके पहले संस्करण की मेजबानी यूएई ने की थी। शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला गया था। 2016 से पहले एशिया कप पहले केवल वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था । लेकिन अब इसका आयोजन अल्टरनेटिव फॉर्म मे किया जाता जाता है, अब एशिया कप यानी 1 बार टी20 और अगली बार वनडे फॉर्मेट में आयोजित होता है। हालांकि ये 2016 से शुरू हुआ और इससे पहले खेले गए सभी टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में ही खेले गए।
भारत सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने वाली टीम है, भारत 3 बार फाइनल में पहुंची लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ाएशिया कप का पहला संस्करण भारत ने जीता था। इस टीम की कप्तानी सुनील गावस्कर कर रहे थे। सुनील गवास्कर की कप्तानी में भारत बना था पहला चैंपियन अभी भारत के नाम ही सबसे ज्यादा एशिया कप खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, दूसरे नंबर पर श्रीलंका है।2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ, जिसमें भारत चैंपियन बना था। एक बार एशिया कप में भारत ने खेलने से मना किया था, यानी आयोजन का बॉयकॉट किया था। 1986 में श्रीलंका के साथ तनावपूर्ण रिश्तों के कारण भारत ने एशिया कप का बॉयकॉट किया था, पाकिस्तान ने 1990/91 में टूर्नामेंट का बॉयकॉट किया था, इसकी मेजबानी भारत कर रहा था।
एशिया कप विजेताओ के नाम –
भारत – 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018
Sri Lanka – श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप जीता है – 1986, 1997, 2004, 2008, 2014
Pakistan – पाकिस्तान ने 2 बार जीता एशिया कप – 2000, 2012
एशिया कप फाइनल हारने वाली टीम के नाम –
श्रीलंका – 6 बार
भारत – 3 बार
बांग्लादेश – 3 बार
पाकिस्तान – 2 बार