ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 26 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, तो 2 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 26 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, तो 2 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी अच्छा जा रहा है. भारत फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा. इसके बाद 23 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मेन इन ब्लू का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।यह सीरीज 3 दिसंबर को खत्म होगी. इस सीरीज के लिए भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और अजित अगरकर किसी 26 साल के खिलाड़ी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इस सीरीज के जरिए एक खतरनाक स्विंग गेंदबाज की टीम में वापसी हो सकती है.

26 साल के रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर सकते हैं. इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को कुछ आराम मिल सकता है. अजित अगरकर रुतुराज गायकवाड़ पर भरोसा कर सकते हैं। एशियन गेम्स 2023 में भी उन्होंने अपनी कप्तानी का हुनर दिखाया.उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में बिना कोई मैच हारे भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। भविष्य की तैयारी के लिए बोर्ड उन्हें कप्तानी दे सकता है. गायकवाड़ ने भारत के लिए 14 टी-20 मैचों में 27.7 की औसत से 277 रन बनाए हैं.

इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। भुवी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आठ मैच खेले हैं और 17 विकेट लिए हैं. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 5 विकेट भी लिए. उन्होंने तमिलनाडु और गुजरात के खिलाफ भी तीन विकेट लिए. उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वॉशिगटन भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top